Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीय
भारत-पाक सीमा से 85 करोड़ रु की हेरोइन जब्त

अमृतसर (एजेंसी), सीमा सुरक्षा बल के र्किमयों ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 17 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। हालांकि सूत्रों के अनुसार इसकी हेरोइन की कीमत 85 करोड़ रु है। इस हेरोइन की तस्करी करने वाले लोग कथित रूप से पाकिस्तान वापस लौट गये। बीएसएस अधिकारी का कहना है कि कुछ घुसपैठियों को कंटीले तार पारकर भारतीय भूमि की ओर बढ़ते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया है। इसके बाद बीएसएफ सिपाहियों ने गोलियां चलायी लेकिन घुसपैठिये अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान वापस लौटने में कामयाब हो गये। अधिकारी का कहना है कि रविवार को जब व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया तो बीएसएफ को 17 किलोग्राम हेरोइन मिली। इस हेरोइन को घुसपैठिये अपने साथ वापस नहीं ले जा सके थे।