भारत में अगले पांच साल में 15 नए माडल पेश करेगी सुजुकी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
कंफर्ट (जर्मनी)। जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन (एसएमसी) ने अगले पांच साल में भारत में करीब 15 नए माडल पेश करने की योजना बनाई है ताकि उसकी भारतीय इकाई मारति सुजुकी को 2020 तक सालाना 20 लाख कारें बेचने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सके। सुजुकी मोटर के अध्यक्ष टी़ सुजुकी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया अगले 100 साल के लिए समूह की योजनाओं में कई टर्बो वाले इंजन के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। सुजुकी ने यहां आए भारतीय पत्रकारों के एक समूह से चर्चा के दौरान कहा, हमारी योजना अगले पांच साल में 20 नए माडल पेश करने की है। इन 20 माडलों में से केई जिदोशा (मिनी कारों) को छोड़कर बाकी भारत में पेश किए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि भारत में इस दौरान कितने माडल पेश किए जाएंगे, उन्होंने कहा, पांच साल में करीब 15 माडल। भारतीय बाजार के महत्व पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ऐसा कहा जाता है कि 2025 तक भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार होगा। सुजुकी मोटर में हमने इस अवसर का दोहन करने करने की तैयारी की है।