नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में भारत को आज बड़ी कामयाबी मिली है. देशभर में टीकाकरण के संशोधित दिशा निर्देशों के प्रभाव में आने के बाद सोमवार को शाम तक 75 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई गई. अंतिम आंकड़े थोड़ा अलग हो सकते हैं. एक दिन में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई भी दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि आज टीकाकरण का रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोमवार को कोविड रोधी टीके की रिकॉर्ड संख्या में खुराक लगाए जाने को हर्षित करनेवाला कार्य करार देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और कहा कि आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण हर्षित करनेवाला है. कोविड-19 से लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है. जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की. शानदार भारत.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब तक के सबसे कारगर माने जाने वाले हथियार कोविड वैक्सीन की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थीं. बता दें कि केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है. कुछ दिन पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों के लिए फ्री में वैक्सीनेशन की घोषणा की थी. नई टीकाकरण नीति के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने कंपनियों से 75 फीसदी वैक्सीन खुद रही है, जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल खरीद सकते हैं. नई नीति के अनुसार केंद्र सरकार अब खुद टीका खरीदेगी और फिर राज्यों को सप्लाई करेगी. इससे पहले राज्यों को खुद टीका खरीदने को कहा गया था.