व्यापार

भारत में ट्यूरिज्म ऑफिस खोलेगा अमेरिकी

us-flag-chattanooga-reuters-650_650x400_61437347137दस्तक टाइम्स एजेन्सी/
वाशिंगटन: अमेरिका का राज्य नेवादा भारत में अपने यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए नई दिल्ली में एक नया पर्यटन कार्यालय खोलेगा।

नेवादा के लेफ्टिनेंट गवर्नर थॉमस हचिंसन ने इसके उद्घाटन के लिए भारत की यात्रा शुरू करने से पहले कहा, भारत में कार्यालय खोलने से नेवादा को भारत में हमारे राज्य के पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को प्रोत्साहित करने का बड़ा अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय यात्रा बाजार में राज्य की 6.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शोध संकेत देते हैं कि भारत की ओर से यात्रा का एक बड़ा कारण यह है कि लोग अमेरिका में रह रहे अपने परिवारों से मिलने आते हैं।

हचिंसन ने कहा, इस समय भारतीय यात्रा बाजार में नेवादा की हिस्सेदारी 6.5 प्रतिशत है। मुझे विश्वास है कि नई दिल्ली में एक नया कार्यालय खोलने से भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए किसी भारतीय का औसतन अधिकतम वार्षिक बजट 5,459 डॉलर है और वे मध्यम कीमत के होटलों में रहना एवं कर रहित खरीदारी का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button