व्यापार
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 3, जाने खासियत
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 (OnePlus 3) काफी चर्चा के बाद बाजार में आ चुका है। भारत में वनप्लस 3 ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 27,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वनप्लस 3 के साथ खास बात यह भी कि इसको बिना इनवाइट सिस्टम खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन हैं सॉलिड।
स्मार्टफोन को यूनी मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, एड्रीनो 530 जीपीयू और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। यह यूएसबी 2.0 टाइप सी पोर्ट के साथ है।
यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो 401 पीपीआई रिजल्यूशन पर काम करता है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है।
वनप्लस 3 में होमबटन भी मौजूद है जो फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है। इसके अलावा फोन के साइड पैनल पर नोटिफिकेशन बटन भी दिया गया है।
वनप्लस 3 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। यह सोनी आईएमएक्स 298 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लॉ मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस 3 डुअल सिम सपोर्ट के साथ है। फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस की सुविधा मौजूद है। फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मात्र 30 मिनट के चार्ज में 60 फीसदी तक बैटरी पावर पा सकते हैं।