टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई यह शानदार स्मार्टवॉच, 45 दिनों तक चलेगी बैटरी, मिलेंगे ढेर सारे फीचर

हुवामी अमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। इस नए स्मार्टवॉच की चर्चा 45 दिन के बैटरी बैकअप को लेकर है। दावा किया जा रहा है कि अमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच की बैटरी एक बार की फुल चार्जिंग में 45 दिनों तक चलेगी। इसके अलावा इसमें एक ऑप्टिकल पीपीजी हार्ट रेट सेंसर भी है, जिसे साइकिलिंग और रनिंग जैसी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करती है। बता दें कि हुवामी शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी है।

एमेजफिट बीआईपी लाइट स्मार्टवॉच की खास बातें
इसमें आप फोन पर आने वाले रियल टाइम नोटिफिकेशन पा सकते हैं।
इसमें 1.28 इंच का ऑलवेज ऑन डिस्प्ले कलर डिस्प्ले है।
हार्ट रेट मॉनिटर का सपोर्ट।
यह वॉच वाटर रेसिस्टेंट है और यह 30 मीटर पानी में जाने के बाद भी खराब नहीं होगी।
इसका वजन 32 ग्राम है।
इसकी कीमत 3,999 रुपये है और इसे अमेजन से 15 जुलाई से खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button