ग्रेटर नोएडा (एजेंसी)। भारत में फार्मूला वन के भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के बीच सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रमुख विजय माल्या के अनुसार उन्हें विश्वास है कि 2015 में रेस भारत में लौटेगी। तीसरी इंडियन ग्रां प्री के अभ्यास सत्र के बाद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर माल्या ने आयोजित मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने आज ही रेस प्रमोटर जेपी समूह से बात की और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि इंडियन ग्रां प्री 2०15 एफवन कैलेंडर का हिस्सा होगी। अगले साल रेस यहां नहीं होने का कारण शेड्यूल की दिक्कतें बताया गया है और इसके आधार पर यह भरोसा करने का पूरा कारण है कि रेस भारत में लौटेगी। फार्मूला वन में नरेन कार्तिकेयन के बाद अगले भारतीय ड्राइवर के प्रश्न पर माल्या का जवाब था इसमें अभी समय लगेगा। उन्होंने कहा ‘मैं हमेशा से कहता आया हूं कि हमें एक दिन भारतीय एफवन ड्राइवर जरूर मिलेगा। इसलिये हमने फोर्स इंडिया ड्राइविंग अकादमी भी शुरू की जिसके ड्राइवर जेहान दारूवाला ने गोकार्टिंग रेस जीती है। जहां तक एफवन ड्राइवर तैयार करने का सवाल है तो इसमें समय लगेगा। कितना यह मैं नहीं कह सकता लेकिन एक दिन हमें भारतीय एफवन ड्राइवर जरूर मिलेगा। ’पिछली कई रेस में अंक नहीं जुटा सके फोर्स इंडिया के ड्राइवरों के अपनी घरेलू ग्रां प्री के अभ्यास सत्र में प्रदर्शन पर माल्या ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि सत्र के बीच में टायरों में बदलाव के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई हालांकि हमने शुरूआत अच्छी की थी। हमारा फोकस 2०14 के लिये कार तैयार करने पर है और मुझे यकीन है कि इस साल जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई अगले साल हो जायेगी।उन्होंने कहा कि आज अभ्यास सत्र में अपने ड्राइवरों के प्रदर्शन के बाद मुझे इंडियन ग्रां प्री से अंक मिलने की उम्मीद बंधी है। जापान और कोरिया की रेस से बेहतर प्रदर्शन रहा है जिससे संकेत मिले हैं कि हमारी तैयारियां सही दिशा में जा रही है। अगर बाकी चार रेस में अच्छा प्रदर्शन कर सके तो कंस्ट्रक्टर रेस में अपना छठा स्थान बरकरार रख पायेंगे जिसके लिये हमें सोबेर से कड़ी चुनौती मिल रही है।