भारत सरकार के ‘आरोग्य सेतु एप’ की विश्व बैंक ने की तारीफ
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु एप बनाने की हर तरफ तारीफ हो रही है। क्योंकि वह एप लक्षणों के आधार पर आपको बताता है कोरोना वायरस का परीक्षण कराने की आवश्यकता है या नहीं। इसके माध्यम से यह भी पता चलता है कि आपके आस-पास कोरोना संक्रमित है या नहीं। इसी वजह से विश्व बैंक ने एप की तारीफ करते हुए कहा है कि इसने नया रास्ता दिखाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोगों से इसे डाउनलोड कराने पर जोर दे रही है। भारत ने इस एप को लॉन्च करके दिग्गज टेक कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। विशेषज्ञों और बहुत सी एजेंसियों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसे उपयोगी साबित होने की बात कही है। आरोग्य सेतु के लॉन्च के बाद वैश्विक तकनीक की बड़ी कम्पनियों एप्पल और गूगल ने कहा कि वे स्मार्टफोन में एक ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण करने जा रहे हैं जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सहायता करेगा और उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा कि वे कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं या नहीं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्विटर पर लिखा है कि हमें खुशी है कि आरोग्य सेतु की तर्ज पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए एप्पल और गूगल मिलकर इस तरह की एप विकसित कर रहे हैं। आरोग्य सेतु एप का उदाहण देते हुए विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि बड़े पैमाने पर आबादी को शिक्षित करने और संक्रमण को ट्रैक करने में मदद कर सकते हैं। विश्व बैंक की दक्षिण आर्थिक केंद्रित रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कोविड-19 के प्रसार की निगरानी के लिए डिजिटल तकनीकों का भी उपयोग किया जा सकता है।