उत्तर प्रदेशराज्य
भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम अब खुले में शौच करने पर कटेगा चालान
सादाबाद। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत सादाबाद को भी पूरी तरह शौच मुक्त किए जाने के सख्त प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करता हुआ पाया गया तो चालान काट कर उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
#Big Bazaar में 10वीं पास के लिए 46,150 पदों पर निकली वैकेंसी, 48 हजार सैलरी
उन्होंने बताया कि सुबह चार से छह बजे तक नगर पंचायत कर्मी भी निरीक्षण करेंगे कि कहीं कोई खुले में शौच तो नहीं कर रहा है। लोगों को जागरूक करेंगे। अगर कोई भी खुले में शौच करता हुआ पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा। चालान की जुर्माना राशि वसूली जाएगी।
दीपिका शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत पूरे नगर को शौच मुक्त करने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत सर्वे कर घर-घर शौचालय भी बनवाए जा रहे हैं। सरकार के इस मिशन को सफल बनाने के लिए लोगों को खुले में शौच करने की आदत को बदलना होगा।