अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

भारत हारा, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से

aus winसिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी में क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 233 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 95 रनों से भारत को हराकर फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। पहला विकेट शिखर धवन का गिरा। धवन 45 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। विराट कोहली एक रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर कैच आउट हुए। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर मिशेल जॉनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। सुरेश रैना 7 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। रहाणे ने धौनी के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 68 गेंदों में दो चौके लगाए। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 65 रन बनाकर रन आउट हो गए। आर.अश्विन 5 रन बनाकर फॉकनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। मोहित शर्मा बिना खाता खोले फॉकनर की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में जेम्स फॉकनर ने तीन, मिशेल जॉनसन और मिशेल स्टार्क ने दो जबकि जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
इससे पहले स्टीवन स्मिथ (105 रन) और ऐरन फिंच (81) के बीच दूसरे विकेट के लिये 182 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने कसी हुई गेंदबाजी और अच्छे क्षेत्ररक्षण के बावजूद भारत के खिलाफ गुरुवार को विश्वकप सेमीफाइनल में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और 50 ओवरों में सात विकेट पर सह 328 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ एक बार फिर अहम साबित हुये और उन्होंने 105 रन की शतकी पारी खेलकर टीम को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया जबकि ओपनर ऐरन फिंच ने 81 रन की पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

Related Articles

Back to top button