स्वास्थ्य

भारत ही नहीं दुनियाभर में हो रही है ब्लडप्रेशर के मामलों में बढ़ोत्तरी!

दुनिया भर में 1990 से 2015 के बीच हाई सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर (एसबीपी) के मरीजों के मामले बहुत ज्‍यादा बढ़ गए हैं. इससे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में हार्ट से जुड़ी बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा है.

blood-pressure

अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक 2015 में तकरीबन 3.5 अरब एडल्‍ट्स में हाई सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर की समस्‍या देखी गई.

शोधकर्ताओं के मुताबिक कम से कम 110 एमएम एचजी का एसबीपी हार्ट रोग और किडनी संबंधी विभिन्न बीमारियों का कारक हो सकता है.

इस स्‍टडी में इस बात के लिए भी चेताया गया कि ग्‍लोबल लेवल  पर मोटापे की समस्या के बढ़ने से एसबीपी में और वृद्धि हो सकती है.

इस रिसर्च को जेएएमए जर्नल में पब्लिश किया गया.

Related Articles

Back to top button