अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भूकंप के झटकों से थर्राया मध्य इंडोनेशिया

Indonesia earthquackजकार्ता : इंडोनेशिया के मध्य हिस्से में समुद्र की तलहटी में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके सुलावेसी आईलैंड में महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम और भूभौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। झटके सोमवार को सुबह 6.17 बजे महसूस किए गए, जिसका केंद्र मध्य सुलावेसी प्रांत से 58 किलोमीटर पूर्वोत्तर में समुद्र तल से 10 किलोमीटर नीचे था। सुलावेसी प्रांत की बंगाई जिले की राजधानी लुवुक में झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता तीन मोडिफाइड मर्सिकली इंटेसिटी (एमएमआई) मापी गई।

Related Articles

Back to top button