अन्तर्राष्ट्रीय
भूकंप से दहला फिजी
सुवा। समुद्र के नीचे रिक्टर पैमाने पर छह से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के दो झटकों से रविवार को फिजी का दक्षिणी हिस्सा दहल उठा। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी है।फिजी की राजधानी सुवा से 722 किलोमीटर दक्षिण में स्थानीय समयानुसार सुबर 9.15 बजे समुद्र में 527.6 किलोमीटर की गहराई में 6.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।एजेंसी ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई थी।पहले झटके के 1० मिनट बाद ही सुबह 9.25 बजे 61०.6 किलोमीटर की गहराई से 6.1 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका आया।हवाई में स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने तत्काल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की और भूकंप के कारण किसी तरह की जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।