भोजपुरी फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ करेगी हसीन भूतनी, इस दिन उठेगा पर्दा
निरहुआ एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ के बाद अब ‘घूंघट में घोटाला’ 13 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसे मंजुल ठाकुर ने निर्देशित किया है. फिल्म के निर्माता जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि ‘घूंघट में घोटाला’ एक हास्य हॉरर थ्रिलर फिल्म है. यह गांव के एक ऐसे युवक की कहानी है, जो रोमांस के ख्वाब में डूबा रहता है. उसकी जिंदगी में प्रेमिका तो मिलती है पर वह शादी कहीं और कर लेता है. हालांकि इस फिल्म में खुद दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर नहीं आ रहे हैं, मगर उनको फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म के लीड में प्रवेश लाल यादव, मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म कॉमेडी बेस्ड है. इसमें आत्मा की भी कलाबाजी देखने को मिलेगी. ये फिल्म ‘बॉर्डर’ से बिलकुल अलग और इंटरटेनिंग जॉनर की है. बता दें कि फिल्म ‘घूंघट में घोटाला’ की कहानी खुद निर्देशक मंजूल ठाकुर ने ही लिखी है. संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा, जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव,आजाद सिंह, श्याम देहाती और ओम अलबेला.
https://www.youtube.com/watch?v=1Q5GEUzI14A