स्पोर्ट्स
मंगलवार को हो सकती है भारत-पाक सीरीज पर बातचीत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मुख्यालय में सोमवार सुबह शिवसैनिकों के हंगामे के बाद अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख शहरयार खान के बीच रद्द की गई बातचीत संभवत: मंगलवार को हो सकती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के संबंध में मनोहर और शहरयार के बीच मुंबई में ही बातचीत होनी थी लेकिन इससे ठीक पहले ही बड़ी संख्या में शिव सैनिक बीसीसीआई के कार्यालय में घुस आए और जमकर हंगामा तथा नारेबाजी की।
शिव सैनिक जबरन मनोहर के दफ्तर में घुसे और उन्हें पाकिस्तान के साथ सीरीज करने की स्थिति में बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद मनोहर और शहरयार के बीच बातचीत को सोमवार को रद्द कर दिया गया। लेकिन इस बैठक को अब मंगलवार को कराया जा सकता है।
आईपीएल अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा ”बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बातचीत को रद्द नहीं किया गया है। मनोहर और शहरयार के बीच सोमवार शाम को बातचीत होगी और फिर वे मंगलवार को दिल्ली में दूसरे चरण की बातचीत के लिये एक दूसरे से मिलेंगे।”
शुक्ला ने कहा” किसी भी हालत में बातचीत को रोका नहीं जाएगी। बीसीसीआई किसी कीमत पर राष्ट्रहित के साथ समझौता नहीं करेगी। लेकिन हम बातचीत रोकने के भी समर्थन में नहीं हैं।”
मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में शुक्ला और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर भी उपस्थिति रह सकते हैं। उम्मीद है कि पीसीबी अध्यक्ष इस दौरान शीर्ष सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।