अद्धयात्म

मंगल आए आपकी राशि में, अब बनेंगे सभी काम

मंगल अब अपनी मेष राशि में आ रहे हैं. मंगल 5 फरवरी मंगलवार को राशि परिवर्तन करेंगे. वह अपनी मेष राशि में आ रहे हैं. उसी दिन मंगल का धनिष्ठा नक्षत्र भी है. क्लेश और झगड़े खत्म होंगे. क़र्ज़ कम होने लगेंगे. पढ़ाई ,नौकरी ,व्यापार और शादी  में आई मुसीबत कम  हो जाएगी. कोर्ट कचहरी का चक्कर कम हो जायेगा, वृश्चिक राशि में मंगल शुभ हो जाता है. करियर, वैवाहिक रिश्ते और क़र्ज़ के लेन -देन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. मंगल ग्रह मेष राशि में स्वराशि के होंगे. लोगों को गुस्सा भी कम आएगा, अपराध कम होंगे. झगड़े और क्लेश कम  हों जाएंगे. मंगल दोष क्लेश कम होगा और मांगलिक लोगों का विवाह होगा.

मंगल आए आपकी राशि में, अब बनेंगे सभी कामआप मांगलिक हो या कुंडली में मंगल दोष है

शादी में देर हो जाती है या

पति और  पत्नी  की तलाक की नौबत भी आ जाती है.

सास-बहू के झगड़े बहुत काम हो जायेगा

मंगल का उपाय करें.

नारंगी वस्त्र पहनें

मंगलवार को गुड़ की खीर का दान करें

नारंगी सिंदूर का तिलक लगाएं

बिगड़े बच्चे सुधरेंगे, अच्छे से पढाई करेंगे

मेष राशि में शुभ मंगल पढाई अच्छी करेगा

बिगड़े हुए बच्चे ,बुरी आदतों के शिकार बच्चे

नशा करनेवाले बच्चे सुधरेंगे

उपाय-

ज्योतिषी से पूछ कर लाल मूंगा रत्न धारण करें

या नौ मुखी रुद्राक्ष पहनें

कोई लाल वस्त्र या नारंगी वस्त्र धारण करवाएं

हींग वाली दाल खिलाएं

गुड की पट्टी का सेवन कराएं

मंगल करियर में उछाल देगा

नौकरी या व्यापार में लाभ देगा

मंगल जिन व्यापार, नौकरी, पढ़ाई या धंधों का कारक है, उसमें

काफी लाभ देगा

पुलिस, सरकारी अधिकारी, सेना, एयर फ़ोर्स, इलेक्ट्रिकल

इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स , सिविल इंजीनियरिंग ,

मेडिकल , स्पोर्ट्स , बिजली विभाग , कम्प्यूटर या होटल लाइन

खाना बेचने के धंधे सब मंगल से जुड़े  है , जो इनसे जुड़े हैं ,

उनको बहुत लाभ या मुनाफ़ा होगा

नौकरी या धंधे  में अच्छा फायदा होगा

उपाय-

ताम्बा धारण करो –ताम्बे पात्र में पानी पीयो

केसर का तिलक लगाएं

रोज़ एक बार हनुमान चालीसा ज़रूर पढ़े

कर्जों से मुक्ति दिलाएगा मंगल

जिन्होंने अपने व्यापार, पढ़ाई, मकान

या खेती के लिए क़र्ज़ लिया है ,उन्हें बचाएगा

क़र्ज़ देने  वाले  परेशान  नहीं कर सकते है

क़र्ज़ लेने वाले को  क़र्ज़ चुकाना  आसान  होगा

जिससे मान – सम्मान पर आंच  नहीं आएगी

ज़मीन – जायदाद को लेकर मुक़दमे  या झगडे

सुलझ सकते हैं.

उपाय —

हनुमान मंदिर में चोला  चढ़ाये

चमेली तेल दान करें

मंगलवार को हनुमान जी को लड्डू  चढ़ाएं

मंगलवार को  गुड का हलवा दान करें

Related Articles

Back to top button