National News - राष्ट्रीयState News- राज्यअजब-गजब

मंदिर में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 155 तक पहुंची

cccदतिया (एजेंसी)।नवरात्र के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर में मची भगदड़ से 115 लोगों की मौत हो गई। मंदिर से पहले बने पुल टूटने की अफवाह और भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा किया गया बल प्रयोग श्रदधालुओं पर भारी पड़ गया। कई लोगों के सिंध नदी में डूबने की खबर है। गोताखोर शवों की तलाश में जुटे हुए हैं। बेकाबू भीड़ में कुचल कर मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। इस हादसे पर एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों में 33 बच्चे और 47 महिलाएं हैं। लोगों की तलाश में पुलिस और गोताखार लगातार नदी में अभियान चला रहे हैं। दतिया के सीएमओ एन आर गुप्ता ने बताया कि अब तक 109 लोगों का अब तक पोस्टमार्टम किया जा चुका है। प्रशासन ने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।  

Related Articles

Back to top button