व्यापार

मंदी की वजह से नहीं बिक रहे साबुन, तो कंपनियों ने घटाई कीमत

मंदी की मार से बेहाल साबुन बनाने वाली कंपनियों ने अब अपने उत्पादों की कीमतों में कमी कर दी है। कई प्रमुख कंपनियों ने करीब 30 फीसदी तक कीमतों को कम कर दिया है, ताकि इनकी बिक्री में इजाफा हो सके।

इन उत्पादों के घटे दाम
लाइवमिंट की खबर के अनुसार हिंदुस्तान यूनिलीवर और विप्रो जैसी कंपनियों ने अपने लक्स, लाइफबॉय, डव, संतूर जैसे साबुन की कीमतों में चार से लेकर के 30 फीसदी तक की कटौती कर दी है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने लक्स और लाइफबॉय पोर्टफोलियो में कीमतों में चार से छह फीसदी के बीच कटौती की है, जबकि डव की कीमत में 20 से 30 फीसदी तक की कटौती की गई है। विप्रो ने भी संतूर की कीमत में कटौती करने का एलान किया है। विप्रो ने बताया कि कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में कटौती की वजह से कई साबुन के दाम घटा दिए हैं।

सबसे ज्यादा बिकते हैं लक्स, लाइफबॉय
देश के 20,960 करोड़ रुपये के टॉयलेट सोप मार्केट में लाइफबॉय और लक्स देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले साबुन के ब्रांड में शामिल हैं। घरों में इस्तेमाल होने के मामले में लाइफबॉय देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन है। पर्सनल केयर के सेक्शन में साबुन सबसे बड़ी कैटेगरी हैं।

स्थिर रहा है प्रदर्शन
एचयूएल प्रबंधन के अनुसार, सौंदर्य और पर्सनल केयर सेगमेंट में पर्सनल केयर सेगमेंट का प्रदर्शन स्थिर रहा है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने मांग घटने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कीमतें घटाने का फैसला लिया है। कंपनी पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम एचयूएल के शीर्ष प्रबंधन द्वारा जून 2019 तिमाही के कारोबारी प्रदर्शन पर चर्चा के बाद लिया गया है।

10 फीसदी आई ग्रोथ में कमी
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चालू वित्त वर्ष (2019-2020) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान सात तिमाहियों में अपनी सबसे कम वृद्धि दर्ज की थी। इस दौरान कंपनी की ग्रोथ पांच फीसदी रही थी जबकि इसी दौरान पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में कंपनी की ग्रोथ 12 फीसदी थी। यह दूसरी लगातार तिमाही थी जब एचयूएल ने 10 फीसदी से कम ग्रोथ दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button