Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीय
मछुआरा समुदाय को आवास के लिए मदद दे रही प्रदेश सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार चालू वित्त वर्ष में मछुआरा समुदाय के 647 लोगों को आवास बनाने की सुविधा देगी। प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री इकबाल महमूद ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के गृह विहीन मछुआरों को आवासीस सुविधा दिलाने हेतु चालू वित्तीय वर्ष में मछुआरा समुदाय के 647 व्यक्तियों को आवास बनाने की सुविधा प्रदत्त की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि मछुआ आवास हेतु प्रति आवास इकाई ।.60 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। महमूद ने कल एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने मछुआ आवासों का निर्माण कराने के लिए पहली किश्त में 4. 85 करोड रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित कर दी है।