मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी रुकावट सामने टिक नहीं पाती। एक मजदूर के बेटे के यह बात सच करके दिखाई है।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में दिनेशपुर के मीरन राय ने यह बात साबित करके दिखाई है। साधारण परिवार में पले बढ़े मीरन राय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गायन प्रतियोगिता में अपनी आवाज का जादू बिखेरकर सर्वश्रेष्ठ गायक का खिताब अपने नाम कर लिया। दिल्ली में एकता मिशन की ओर से आयोजित सिंगर सितारों की खोज ग्रैंड फाइनल 2017 में दिनेशपुर के रामबाग निवासी मीरन रॉय ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का ऑडिशन फरवरी में हुआ था। 20 प्रतियोगियों को महा मुकाबले के लिए चुना गया।
गायकी में नेशनल अवार्ड जीतने वाले मीरन राय की तमन्ना पार्श्व गायक बनने की है। उसने गायन की शुरूआत स्कूल में अध्ययन के समय से ही शुरू की थी। दिनेशपुर राजकीय इंटर कालेज में पढ़ाई के दौरान उसने मंच पर गाना शुरू कर दिया था।
इंटर के बाद मीरन ने हल्द्वानी महाविद्यालय से संगीत में स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। वर्तमान में वह कई स्टेज शो करने के साथ ही पार्श्व गायक बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं।