फीचर्डराष्ट्रीय

मणिपुर में पीएम की रैली आज, दो जगहों से बम बरामद, उग्रवादी संगठनों ने की नाकेबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली के लिए शनिवार को एक घंटे के दौरे पर मणिपुर पहुंचेंगे। लेकिन इस बीच राज्य के छह उग्रवादी संगठनों की कोआर्डिनेटिंग कमेटी ने उनके दौरे के विरोध में शनिवार को यहां सुबह छह बजे से नाकाबंदी करने का एलान किया है। 
इसे ध्यान में रखते हुए मोदी की रैली के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इन संगठनों ने कहा है कि मोदी के इंफाल में रहने तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस बीच, पीएम के दौरे से पहले शुक्रवार को राज्य में दो अलग जगहों से एक हैंडग्रेनेड तथ एक बम बरामद किया गया है। 

60 विधानसभा सीटों के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में मत

पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। उग्रवादी संगठनों ने केंद्र सरकार पर राज्य के विभिन्न तबकों के बीच मतभेद बढ़ाने का आरोप लगाया है।
राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस मांग उठाती रही है कि प्रधानमंत्री को अपने दौरे के दौरान नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन के इसाक-मुइवा गुट के साथ हुए समझौते के प्रावधानों का खुलासा करना चाहिए। राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए चार व आठ मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। भाजपा इस बार यहां सत्ता की प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरी है।

Related Articles

Back to top button