National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

मणिपुर में विस्फोट, 4 घायल

manikइंफाल (एजेंसी)। पूर्वात्तर राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार की सुबह संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किए गए एक शक्तिशाली विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट सुबह लगभग 5.55 बजे धर्मशाला के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि चार घायलों में दो श्रमिक  एक छात्र और एक चालक शामिल है। घटनास्थल पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि विस्फोट रिमोट कंट्रोल डिवाइस से किया गया। अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों का निशाना शायद हर सुबह काम पर जाने से पहले धर्मशाला में जमा होने वाले प्रवासी मजदूर थे। गौरतलब है कि इंफाल में पिछले महीने आतंकवादियों द्वारा किए गए एक बड़े विस्फोट में एक परियोजना पर काम कर रहे कम से कम नौ असमी श्रमिक मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button