Business News - व्यापार

मदर डेयरी ने गुलाब जामुन पेश किया

madarनई दिल्ली (एजेंसी)। दूध और दुग्ध उत्पाद ब्रांड मदर डेयरी ने इस बार दिवाली के मौके पर अपनी पारंपरिक मिठाई शृंखला में ‘खोया’ और ‘देसी घी’ से निर्मित ‘गुलाब जामुन’ को शामिल किया है। ब्रांड ने पिछले वर्ष ‘मिल्क केक’ के साथ पारंपरिक मिठाइयों के क्षेत्र में कदम रखा था। कंपनी इसके अलावा डोडा बर्फी  काजू कटली और काजू पिस्ता भी पेश करती है। मदर डेयरी फ्रुट एंड वेजीटेबल प्राइवेट लिमिटेड के दुग्ध उत्पाद खंड के कारोबारी प्रमुख शुभाशीष बसु ने कहा  ‘‘हमारी मिठाइयों को शुद्धता  स्वाद और गुणवत्ता के लिए पसंद किया गया है। इसलिए इस दीवाली में हम शुद्ध खोया और देसी घी से निर्मित गुलाब जामुन पेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि अभी ये मिठाइयां सिर्फ उत्तर भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं  लेकिन भविष्य में नए भौगोलिक क्षेत्र में भी इसे पेश किया जाएगा। मदर डेयरी के एक किलो गुलाब जामुन की कीमत 19० रुपये है।

Related Articles

Back to top button