राष्ट्रीय

मध्यपश्चिम अमरीका में 16 इंच तक बर्फ़

151122030925_chicago_weather_640x360_chicagotribuneviaap_nocreditमध्यपश्चिम अमरीका में बर्फ़ीले तूफ़ान से हुई भारी बर्फ़बारी ने यातायात और जनजीवन को प्रभावित किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार को साउथ डकोटा से विस्कोंसिन प्रांत तक क़रीब 16 इंच बर्फ़ पड़ी.

बर्फ़बारी से फ़्लाइटें प्रभावित हुई हैं और अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के कार्यक्रमों पर भी असर पड़ा है.

शिकागो के राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय से जुड़ी मौसम वैज्ञानिक एली सीले बताती हैं, “समूचे इलाक़े में बर्फ़बारी हुई है. उत्तरी इलिनॉय में ज़्यादा बर्फ़ गिरी है.”

नवंबर में इतनी भारी मात्रा में बर्फ़ पड़ना असामान्य बात है. हालांकि एली सीले के मुताबिक़ 1951 में नवंबर में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के बाद सवा नौ इंच बर्फ़ गिरी थी.

रॉयटर्स के मुताबिक शनिवार सुबह तक 514 उड़ाने रद्द हुई हैं. शिकागो के ओ हेयर और मिडवेस्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं.

इलिनॉय और मिशिगन यातायात विभाग ने सड़कों पर धीमे चलने की चेतावनी जारी की है.

 

Related Articles

Back to top button