अजब-गजब

मध्यप्रदेश के इस गाँव मे पिछले 400 साल से किसी भी महिला ने नहीं दिया बच्चे को जन्म, वजह बेहद हैरान करने वाली

अक्सर हम अजीबो-गरीब कहानियाँ और तथ्य सुनते और पढ़ते है पर आज हम एक गाँव की ऐसी कहानी आपके सामने लाये है की आप सुन कर हैरान रह जायेंगे| बात दरअसल मध्यप्रदेश की एक गाँव का है और गाँव का नाम है “शंका श्याम जी”| यह गाँव राजगढ़ जिले मे बसा हुआ है| इस गाँव मे पिछले 400 साल मे किसी भी महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया है| गाँव वालो का मानना है की इस गाँव पर एक श्राप है जिसके वजह से किसी भी बच्चे का जन्म गाँव की दहलीज मे नहीं होने दिया जाता| महिलाये बच्चे के जन्म के समय गाँव के बाहर चली जाती है|

मध्यप्रदेश के इस गाँव मे पिछले 400 साल से किसी भी महिला ने नहीं दिया बच्चे को जन्म, वजह बेहद हैरान करने वालीगाँव के बुजुर्गो का कहना है की सोलहवी शताब्दी मे साधुओ ने गाँव मे एक मंदिर बनाने का निर्णय लिया| जब मंदिर बन रहा था उसी वक़्त एक महिला गेहूं पीस रही थी| उसके आवाज़ से साधुओ का ध्यान भटक गया और गुस्से मे आकर उनलोगों ने शाप दिया की इस गाँव मे कोई भी महिला बच्चे को जन्म नहीं दे पायेगी| इसके बाद से शाप गाँव के ऊपर चढ़ गया और महिलाये बच्चे को जन्म देने गाँव से बाहर जाने लगी|

गाँव के सरपंच नरेन्द्र गुज्जर का कहना है की 90 फीसद डिलीवरी हॉस्पिटल मे होती है पर अगर कभी कोई आपातकाल की स्थिति बन जाती है तो महिला को गाँव के दहलीज से बाहर लेकर जाया जाता है फिर वहाँ डिलीवरी होती है|

Related Articles

Back to top button