मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में एनआईए की अदालत से हाल ही में बरी हुए स्वामी असीमानंद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में अहम जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि मैं स्वामी असीमानंद को निजी तौर पर काफी लंबे समय से जानता हूं। मैं उनसे बात कर उन्हें बंगाल लाने की कोशिश करूंगा ताकि वे यहां पार्टी को मजबूती देने में हमारी मदद कर सकें।
असीमानंद ने लंबे समय तक बंगाल में आदिवासियों के बीच काम किया है। वह कई तरीकों से हमारी मदद कर सकते हैं।
असीमानंद के छोटे भाई, सुशांत सरकार बंगाल की हुगली ईकाई के सचिव हैं। सुशांत सरकार ने कहा कि उनके भाई बंगाल लौटते हैं तो उन्हें खुशी होगी। असीमानंद स्कूल के समय से ही संघ से जुड़े रहे हैं। उनका मूल नाम नाबा कुमार सरकार है। एनआईए की विशेष अदालत ने हाल ही में मक्का मस्जिद धमाका मामले में असीमानंद समेत पांच आरोपियों को बरी कर दिया है।