वीडियो

मम्मी पापा के जाते ही लडकी ने बॉयफ्रेंड को बुलाया घर, और फिर तभी हो गया ऐसा काम की…विडियो

जब भी जवानी के अंकुर फूटते है तो इंसान प्यार में अंधा सा होने लगता है और उसे अपने साथी के अलावा और कुछ भी नही दिखाई पड़ता है और ये बात काफी हद तक सही भी मानी जाती है क्योंकि ये आखिर में है भी सही तो चलिए जानते है और इससे ही जुडा हुआ एक विडियो भी  देखते है जो कि थोड़ा सा अलग जरुर है लेकिन आपको कहानी के माध्यम से सब कुछ सलीके से समझा देने के लिए काफी है.

 

इन दिनों यूट्यूब पर ये विडियो काफी ज्यादा वायरल है और से कई लाखो लोगो ने देखा और इसमें दिखाई गयी स्टोरी को सराहा है कि वाकई में बात में दम तो है कि लडकियों को इस तरह की सावधानी बरतनी ही चाहिए वर्ना अनर्थ हो जाता है

इस विडियो में दिखाया गया है कि एक लडकी के माँ बाप जैसे ही घर से जाते है तो वो पीछे से अपने बॉयफ्रेंड को बुला लेती है तभी उसकी नौकरानी आती है और उससे पैसे मांगने लगती है वो पूछती है कि उसे पैसे क्यों चाहिए ? तो बताती है कि उसे पैसे अपनी सहेली का बच्चा गिराने के लिए चाहिए वो शादी शुदा नही है और वो प्रेग्नेंट हो गयी है और कहती है कि आपने भी तो पिछले साल गिराया था, ये सुनते ही वो हक्की बक्की रह जाती है कि उसे आखिर पता कैसे चल गया ?

इसी बीच उसके बॉयफ्रेंड का फोन आने लगता है तो वो उसे उठाना बंद आकर देती है और सोच में पड़ जाती है कि क्या वो जो कुछ भी कर रही है वो सब कुछ सही है या फिर गलत है

विडियो में देखिये:-

HOME ALONE | Penitence | The Short Cuts

Related Articles

Back to top button