मर्यादाओं का अतिक्रमण नहीं होना चाहिये : राजनाथ सिंह
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को प्रबुद्ध जन सम्मेलन एवं उत्तर तथा मध्य विधानसभा की जनसभा को सम्बोधित किया। प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें बुद्धजीवियों के कार्यक्रम में शिरकत करते हुये बेहद खुशी हो रही है। वैसे मैंने कभी जाति, धर्म और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है, मैंने हमेशा राजनीति की है तो इंसान और इंसानियत के आधार पर राजनीति की है, मैंने पूरा ध्यान रखा कि मर्यादाओं का अतिक्रमण नही होना चाहिये, मर्यादायें कभी नही तोड़नी चाहिए और मैंने राजनैतिक जीवन में इस बात का पूरा ध्यान रखा है और यह ज्ञान हमें प्राप्त हुआ है तो वह भारत की संस्कृति से प्राप्त होता है। विश्व स्तर पर सबसे पहले भारतीय संस्कृति प्रथा को बढ़ाने का काम स्वामी विवेकानन्द ने किया था। इन चार-पांच सालों में देश का बहुत विकास हुआ है। 2008 से 2014 के मध्य कांग्रेस शासनकाल मे कुल 25 लाख मकान गरीबों के लिये बने थे लेकिन नरेन्द्र मोदी की सरकार में पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल में एक करोड़ तीस लाख मकान गरीबों को लिये बने हैं। स्वच्छता का भी दायरा बढ़ा है। 1947 से 2014 तक स्वच्छता दायरा 44 प्रतिशत का जो अब 94-95 प्रतिशत हो गया गरीबों के लिये शौचालय बनाये गये हैं। यही नही गैस चूल्हा कनेक्शन 1947 से 2014 तक मात्र 12 करोड़ कनेक्शन दिये गये थे, लेकिन पिछले पांच सालों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। 4 लेन-6 लेन, 8 लेन बनना प्रारम्भ हुआ था तो वह पं. अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में हुआ था और उस कार्यकाल में सर्वाधिक सड़कों का निर्माण भी हुआ था, या तो अब हो रहा है। राजनैतिक विश्लेषकों ने निष्कर्ष निकाला है। केवल भारत के ही नही विश्व के राजनैतिक विश्लेषकों ने विश्व के विभिन्न देशों के राजनीतिक पार्टियों जिन्होंने सरकार चलायी है या सरकार चला रहे हैं उनके बारे में इंटरनेशनल पॉलीटिकल एजेन्सी एनालिसिस्ट उसने कहा है कि हिन्दुस्तान में जितनी भी राजनैतिक पार्टियां हैं उनमें से सबसे बेहतर सरकार चलाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। यह मैं इसलिये कहा रहा हूँ कि आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी उन्हीं का यह संसदीय क्षेत्र है, आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे जिसकी आज के दो दशक में तीन दशक में ढाई दशक में सर्वाधिक ग्रोथ रेट विकास दर रही है, तो वह प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में रही है, और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी अटल बिहारी बाजपेयी की विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर विधानसभा की जनसभा में जाने से पहले मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूर्जा अर्चना भी की। कार्यक्रमों में केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा, सुधांशु त्रिवेदी, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने भी अपना सम्बोधन दिया और मंत्री बृजेश पाठक, सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक डा. नीरज बोरा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अमित पुरी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष ओ.पी. श्रीवास्तव, विन्ध्यवासिनी
कुमार, न्यायमूर्ति एस.सी. वर्मा, स्वामी सौमित्राचार्य, योेगेश प्रवीण, हृदय नारायण श्रीवास्तव, अंजनी श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, जयति श्रीवास्तव, ज्योत्सना श्रीवास्तव, अरूण प्रकाश श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, अमित गुप्ता, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, सुरेश अवस्थी, उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, रमेश तूफानी, घनश्याम अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा अटल सहित मण्डल अध्यक्ष व पार्षदगण एवं जनमानस उपस्थित रहा।