मशरूम खाने के इस फायदे से आप जरूर होंगे अनजान
मशरूम ऐसी चीजे है जिसे हर कोई खाना पसंद नहीं करता। मगर इसको खाने का ये फायदा भी है। मशरूम का नियमित सेवन सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। नए शोध का दावा है कि इसमें कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जो मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ा देते हैं।
इससे तंत्रिका तंत्र संबंधी बीमारियां मसलन अल्जाइमर और डिमेंशिया से बचाव संभव हो सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि आमतौर पर उम्रदराज लोगों में होने वाले ये रोग तेजी से पांव पसार रहे हैं। साल 2020 तक दुनियाभर में इनसे पीडि़त लोगों की संख्या 4.2 करोड़ होने का अनुमान है। शोध के निष्कर्षो से पता चला है कि मशरूम में बायोएक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं। ये तंत्रिका के बचाव और स्मृति के लिए लाभकारी होते हैं।
मलेशिया की मलय यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधकर्ता वी सबर्तन ने कहा कि मशरूम में सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल तंत्रिका तंत्र संबंधी रोगों की रोकथाम में किया जा सकता है। इस तरह के रोगों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली मौजूदा दवाएं ज्यादा प्रभावी नहीं हैं। इन दवाओं के दुष्प्रभाव का भी जोखिम रहता है।