बीजिंग। कनाड़ा के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर को चीन ने अपने देश में आने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसकी वजह बीबर की हरकतों और विवादित गतिविधियों को बताया गया है। चीन ने उन पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा कि वे अच्छे कलाकार हैं पर वह एक विवादित युवा विदेशी गायक भी हैं। उनकी सामाजिक गतिविधियां हमारे लिए चिंता का विषय है।’
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
ये भी पढ़ें: जानें दिन- शनिवार, 29 जुलाई, 2017, का राशिफल क्या कहते हैं आज के सितारे
गौरतलब है कि बीबर इस वर्ष अपने ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ के तहत इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, सिंगापुर व हांगकांग में प्रस्तुति देंगे। आपको बता दें कि गौरतलब है कि बीबर ने 2013 में यहां प्रस्तुति दी थी। वह तब अपनी तस्वीरों को लेकर विवादों में आए थे जिसमें बीबर के अंगरक्षक उन्हें ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर उठाकर ले जा रहे थे।