महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इंद्राणी ने चढ़ा दी बच्चों की बलिः पीटर
बेटी की हत्या के मामले में पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की मदद करने के आरोप में जेल में बंद पीटर मुखर्जी ने पहली बार जुबान खोली है। अपनी पत्नी को अति महत्वाकांक्षी महिला बताते हुए पीटर ने कहा कि उसने अपनी महत्वाकांक्षाओं के चक्कर में अपने बच्चों की बलि चढ़ा दी।
भारत के पूर्व मीडिया मुगल कहे जाने वाले पीटर मुखर्जी ने बेटी शीना बार्डर मर्डर केस में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की है। पुलिस ने काफी दिनों तक चली पूछताछ के बाद कुछ दिन पहले ही पीटर मुखर्जी को भी जेल भेज दिया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब मामले में सहअभियुक्त बनाए गए पीटर मुखर्जी ने खुलकर अपनी पत्नी के खिलाफ जुबान खोली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पीटर मुखर्जी के वकील कुशल मोर की ओर से पेश किए गए 32 पेज के दस्तावेज में कहा गया है कि यह सोचना बिल्कुल बकवास है कि पीटर की तरह एक उच्च शिक्षित और व्यवसायिक रूप से सृदुढ़ व्यक्ति जो अपने क्षेत्र में काफी सम्मान रखता हो वह एक ऐसी महिला के साथ मिलकर जिसका अतीत पहले से ही संदेहास्पद हो के साथ मिलकर एक ऐसी लड़की का कत्ल करेगा जिसे वह पहले से जानता न हो और न ही उसे कत्ल से कोई फायदा होने वाला हो।