महाप्रबंधक ने रेल कर्मियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
गुवाहाटी : पूर्वोत्तर सीमा (पूसी) रेल ने स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छ पखवाड़े की शुरुआत 16 अगस्त को की जिसमें पूसी रेल के सभी पांच मुख्यालयों कटिहार, अलीपुर दुआर, रंगिया, लगडिंग, और तिनसुखिया में भी अधिकारियों और कर्मचारियों की सहभागिता जरूरी होगी। पहले दिन पूसी रेल के महाप्रबंधक चाहते राम ने मालीगांव स्थित मुख्यालय में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई। 31 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ए1 और ए वर्ग के सभी स्टेशनों की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान गुवाहाटी, न्यू जलपाई गुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, पूर्णिया जं., रायगंज, अलीपुर दुआ जं. कूच विहार, जोरहाट टाउन और तिनसुखिया जैसे स्टेशनों की सफाई पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। वहीं इन स्टेशनों की सफाई को रेलवे के अधिकारियों द्वारा बीच-बीच में जांच किया जाएगा।
ट्रेन नं. 12040/41 एनजेपी- हावड़ा शताब्दी एक्स. कामाख्या-बेंगलुरु हमसफर एक्स., आम्रपाली आदि ट्रेनों की सफाई की भी जांच अधिकारियों की टीम द्वारा की जाएगी। इस स्वच्छ पखवाड़े के पहले दिन नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं दूसरे दिन स्वच्छ संवाद कार्यक्रम के तहत यात्रियों को भी इस मामले में सजग रहने को लेकर कई स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी तरह आने वाले दिनों में स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे। यही नहीं स्वच्छता के प्रति यात्रियों को जागरूक बनाने के लिए उन्हें पर्चे बांटे जाएंगे।