लखनऊस्पोर्ट्स

महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय में ताइक्वांडो का हुआ प्रदर्शन

लखनऊ।  महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना में ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के तत्वावधान में ताइक्वांडो खेल का प्रदर्शन आधी आबादी को अबला नही सबला बनाने के उद्देश्य से किया गया। इस प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं को सेल्फ  डिफेंस, फिजिकल फिटनेस व इस खेल से जुड़ी विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया गया ताकि वो असामाजिक तत्वों से अपनी आत्मरक्षा कर सके।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजू दीक्षित ने की तथा संयोजन डा.अजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक व निदेशक अतुल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस कालेज में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर नौ अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रशिक्षक अतुल यादव से मोबाइल नं. 9794126737 व डा. अजीत कुमार से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते है।

Related Articles

Back to top button