महाश्मशान पर राजमाता ने लगाया झाड़ू, पीएम से मदद की गुहार
वाराणसी: पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में काशी की महारानी डोम राजा की पत्नी राजमाता जमुना देवी भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को शहर के मानिंद लोगों के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महारानी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे स्वर्ग के समान मणिकर्णिका तीर्थ की स्वच्छता के लिए मदद करें। उन्होंने पीएम मोदी से खुद यहां का निरीक्षण कर सुंदरीकरण कराने की मांग की। काशी के डोमराजा स्व. उमाशंकर चौधरी की पत्नी जमुना देवी इस समय मणिकर्णिका घाट की महारानी और राजमाता हैं। वह महाराज कालूराम डोम जिन्होंने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र से इस घाट को सतयुग में खरीदा था की वंशज हैं। उन्होंने कहा कि घाट पर शव यात्रियों के रुकने के लिए स्थान और दाह संस्कार के लिए लकड़ी रखने का समुचित घर बनवाना चाहिए। साथ ही गंगा में गिरने वाले सीवर के पानी को तत्काल रोकना चाहिए।