अद्धयात्म

महिलाओं को उन दिनों में मंदिर जाने को लेकर दी जा रही ये सलाह, तेज़ी से वायरल हुई ये पोस्ट

एक ना एक दिन हर लड़की को माहवारी से गुजरना पड़ता हैं| हालांकि यह नेचुरल हैं लेकिन फिर भी माहवारी से गुजर रही लड़कियों या महिलाओं को अपवित्र माना जाता हैं और उन्हें इस दौरान मंदिर या फिर किसी भी पवित्र काम करने के मनाही होती हैं| ऐसे में सवाल उठता हैं कि जब माहवारी नेचुरल हैं फिर लोग माहवारी से गुजर रही महिलाओं को अपवित्र क्यों मानते हैं और उन्हें किसी भी मंदिर में जाने की मनाही होती हैं|महिलाओं को उन दिनों में मंदिर जाने को लेकर दी जा रही ये सलाह, तेज़ी से वायरल हुई ये पोस्ट

दरअसल जब एक वेश्या को हेय नजर से देखा जाता हैं और वो जहा रहती हैं यानि कोठे को लोग अच्छी जगह नहीं मानते हैं फिर क्यों कोठे की मिट्टी से देवी माँ की मूर्ति क्यों बनाई जाती है| जब उस जगह और उस जगह पर रही महिला को अपवित्र माना जाता हैं तो फिर उस जगह की मिट्टी कैसे पवित्र हुयी|

 

कोठे की मिट्टी को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि जब एक महिला या कोई भी व्‍यक्‍ति वेश्‍यालय के द्वार पर खड़ा होता है तो वह अंदर जाने से पहले अपनी सारी पवित्रता और अच्छाइयों को द्वार पर ही छोड़कर प्रवेश करता है| जिसके कारण कोठे की मिट्टी पवित्र मानी जाती हैं और माँ की मूर्ति इसी से बनाई जाती हैं| जैसा की आप सब जानते ही हैं की नवरात्रि को लेकर देश के कई राज्यों में तैयारी बड़ी ज़ोर-शोर से चल रही हैं|

लेकिन ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं| जिसकी वजह से समाज दो भागो में बट गया हैं| यह पोस्ट शुभजीत अपर्णा रॉय ने किया हैं| उनके पोस्ट से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। दरअसल शुभजीत ने अपने पोस्ट में जो लिखा है वो धर्म के ज्ञाताओं को परेशान कर रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभजीत अपने इस पोस्ट में महिलाओं से एक पाप करने को कह रहे हैं और उनका साथ देने वाले अनिकेत मित्रा की एक फोटो ने उनके इस पोस्ट को और भी विवादित बना दिया है। दरअसल शुभजीत ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा हैं कि जो लड़कियां नवरात्री के इस महीने में माहवारी से गुज़र रही हैं।

उन्हें शुभजीत दुर्गा पूजा के पंडालों में जाने और साथ में देवी मां का प्रसाद ग्रहण करने की सलाह दे रहे हैं। उन्होने कहा कि, आप एक बार यह पाप करके के देखें, देखते हैं देवी माँ आपको इस पाप के लिए क्या दंड देती हैं। उनका यहीं पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं| ऐसे में अब यह देखना हैं कि उनके इस पोस्ट से कितनी महिलाएं प्रभावित होती हैं और ये पाप करती है और उन्हें देवी माँ सजा देती हैं या फिर नहीं|

Related Articles

Back to top button