फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर लखनऊ में उबाल

mohanlalganjलखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज में गैंगरेप के बाद युवती की हत्या का मामला अब सड़क पर आ गया है। शुक्रवार को घटना का विरोध राजधानी में वामदलां व विभिन्न संगठनों ने जमकर किया। संगठनों ने अरोपियों की जांचकर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिलाओं ने लखनऊ की सड़कों पर उबाल दिखा। इसीक्रम में एडवा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने एनेक्सी पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हांने फास्ट ट्रैक गठित करके घटना में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की। वहीं, प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प भी हुई। उधर, बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोकने का प्रयास करने पर वह और भड़क र्गइं। महिलाओं ने बैरिकेडिंग को नतमस्तक करते हुए एनेक्सी में घुसना चाहा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही एडवा की राज्य सचिव मधु गर्ग ने कहा कि देश सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना अखबारों और टीवी चैनल के माध्यम से सुनने को मिल रही हैं। लेकिन इसके बाद भी केंद्र और सभी राज्यों की सरकारों ने अपनी आखों में पट्टी बांध रखी हैं। उन्होंने मोहनलालगंज में हुए कांड पर पूरी तरह से प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के (भाकपा) राज्य सचिव मंडल इस वीभत्स घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करता है और राज्य सरकार से मांग करता है कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये। उन्होनं कहा कि प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जिस दिन किसी न किसी अबला को अपनी आबरू और जान न गंवानी रही हो। अभी सिकंदरा राऊ की दलित महिला की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि कल मोहनलालगंज में यह जघन्य कांड हो गया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने हत्या कांड की कड़ी निंदा की है। पार्टी की लखनऊ इकाई ने घटना के खिलाफ और हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग को लेकर आज हजरतगंज के जीपीओ पार्क में प्रदर्षन किया और माले के जिला प्रभारी रमेष सिंह सेंगर के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया। उधर, भाकपा (माले) के राज्य सचिव रामजी राय ने एक वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेष के राज में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी बेखौफ हैं। यह शर्मनाक है कि दिल्ली के 2012 के निर्भया कांड जैसी घिनौनी घटना की पुनरावृत्ति हुई है । आम आदमीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी जिलाधिकारी के परिसर को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही घटनाओं से लगता है कि अपराधिओं में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है। अवध जोन के संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि बुधवार की रात घटी घटना नें दिल्ली की निर्भया कांड की दुखद यादों को फिर से ताजा करने का काम किया है उन्होंने कहा की अगर अगले 48 घंटों में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा।

Related Articles

Back to top button