स्पोर्ट्स

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

cमेलबर्न। आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्र वार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए कॉमनवेल्थ बैंक वूमेंस एशेज सीरीज़ के दूसरे ट्वेटी-2० मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी।आस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिन ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया। मेहमान टीम ने 2० ओवर में 6 विकेट खोकर 98 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम ने 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए। आस्टे्रलिया की होली फर्लिंग्स ने 14 रन पर 2 विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।कॉमनवेल्थ गेम्स साउथर्न स्टार्स नाम से मशहूर आस्ट्रेलियाई महिला टीम कहा जाता है को फर्लिंग्स ने डेनियल व्यॉट (० ) को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई।चार ओवर बाद फर्लिंग्स ने सारा टेलर (8) का मुख्य विकेट अपने नाम किया। लॉडिया ग्रीनवे (15) ने इलिपसे पैरी (19 रन पर 1 विकेट) की गेंद पर ऐरिन ओसबर्न को कैच देने से पहले दो चौके लगाए।नाताले स्कीवर (4) पूरी सीरीज़ में बल्ले और गेंद से बेहतर रही लेकिन जेसी जोनासेन (17 रन पर 1 विकेट) ने उन्हें 12वें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं कप्तान चार्लोट एडवड्र्स (28) ने 13वें ओवर में ओसबर्न की गेंद पर कैच होने से पहले खुद को साबित किया।ऐमी जोन्स (14) टीम की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज़ रहीं जिन्हें रिनी फारेल (1-17) ने क्लीन बोल्ड किया। ऐरेन ब्रींडल 26 रनों पर नाबाद रहीं। कॉमनवेल्थ बैंक साउथर्न स्टारर्स के ओपनर इलसे विलानी (16) और एलिसा हिले (नाबाद 37) ने पहली गेंद से ही रन बनाना शुरू कर दिया और विलानी के डेनिली हजले (1-11) की गेंद पर आउट होने से पहले तेजी से 25 रनों की साझेदारी की। हिले का साथ देने आई मेग लेनिन (42) ने मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। जॉर्ज एलविस (1-19) की गेंद पर आउट होने से पहले लेनिन ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। ऐलेक्स ब्लैकवेल (नाबाद 1) ने हिले के साथ टीम को 29 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button