अजब-गजबअपराधउत्तर प्रदेशफीचर्ड

महिला प्रोफेसर से छेड़खानी के मामले में सेना का कैप्टन गिरफ्तार

कानपुर : महिला प्रोफेसर से छेड़खानी के मामले में भारतीय सेना के एक कैप्टन और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि असम राइफल्स के कैप्टन सत्य प्रकाश और हॉस्टल वार्डन अजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। कुमार ने बताया कि पेशे से डॉक्टर प्रकाश शुक्रवार को डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कानपुर आया था, जहां उसकी मुलाकात महिला प्रोफेसर से हुई, जो खुद भी एक डॉक्टर है। महिला की शिकायत के अनुसार कैप्टन ने शराब के नशे में उसके साथ बदतमीजी की और उसे कार से खींचने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह भागने में सफल रही।
कैप्टन ने महिला का पीछा किया और बिठूर स्थित उसके कॉलेज हॉस्टल पहुंच गया, उसके साथ हॉस्टल वार्डन भी था और दोनों ने मिलकर महिला के कमरे का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। महिला प्रोफेसर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर उत्पीड़न की शिकायत की, कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button