मनोरंजन

महेश भट्ट ने गुलाम अली का मुंबई कार्यक्रम रद्द होने की निंदा

mahesh-bhatt-561774d485a5a_lमशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने शिव सेना की धमकी के बाद यहां पाकिस्तानी गजल उस्ताद गुलाम अली का संगीत कार्यक्रम रद्द किए जाने की निंदा की है। उनका कहना है कि सांस्कृतिक संबंधों के परों को दोनों देशों के बीच की राजनीतिक वार्ता के आधार पर नहीं कतरा जाना चाहिए।

गुलाम अली (75) को इस सप्ताह फिल्म नगरी मुंबई और पुणे में महान गायक जगजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर लाइव प्रस्तुति देनी थी।

शिव सेना द्धारा गुलाम अली के संगीत कार्यक्रम में बांधा डालने की धमकी दिए जाने के बाद बुधवार को इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।

महेश भट्ट ने बताया, ”यह एक परिचित भयावह अनुभव है, जो हमारे देश के इस हिस्से में अक्सर देखने को मिलता है और सत्ता की बागडोर सरकार के हाथ में होने के बावजूद ऐसा देखा गया है। पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक संबंधों को बनाए रखने के इच्छुक सिविल सोसायटी के शांति कार्यकर्ताओं को इस तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।

 

Related Articles

Back to top button