National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश
मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया बवाल

लखनऊ: शक्तिभवन के पास बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन ने मंगलवार को बवाल का रूप ले लिया। कर्मचारियों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों के साथ झड़प के दौरान एसपी ट्रैफिक ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी का हाथ भी टूट गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआइजी, एसएसपी और एसपी पूर्वी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस प्रशासन से पूरे मामले में पॉवर कॉरपोरेशन से रिपोर्ट मांगी है। बीते कई दिनों से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।