Entertainment News -मनोरंजन

मां बनना चाहती हैं केली कॉको

kapoलास एंजेलिस (एजेंसी)। हास्य धारावाहिक ‘8 सिंपल रूल्स’ में ब्रिजेट हेनेसी के किरदार से चर्चा में आईं अभिनेत्री केली कॉको कथित तौर पर अपने मंगेतर टेनिस खिलाड़ी रेयान स्वीटिंग के साथ परिवार बढ़ाने के लिए बेताब हैं। वेबसाइट ‘शोबिजस्पाई डॉट कॉम’ के अनुसार  अमेरिकी अखबार ‘नेशनल इंक्वाइरर’ ने लिखा है कि बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने वाली परोपकारी संस्था ‘शेन्स इंस्पिरेशन’ में पिछले महीने केली ने गर्भवती होने के बारे में खुल कर बात की। एक सूत्र ने बताया  ‘‘केली उस बच्चे से दूर नहीं रह सकीं। उन्होंने कहा  ‘मैं इनमें से एक बच्चा चाहती हूं और मुझे यह अभी चाहिए।’’ सूत्र ने बताया  ‘‘रेयान के साथ शादी करने से पहले भी अगर केली गर्भवती हो जाती हैं  तो भी उन्हें कोई समस्या नहीं है। बल्कि अगर ऐसा होता है तो वह बहुत खुश होंगी। इस वजह से उन्होंने एक साल तक शादी न करने का फैसला किया है।’’

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button