अन्तर्राष्ट्रीय

मां लगाती थी दूसरों के घर में झाड़ू, ग्लैमरस बेटी को मिला एमी अवॉर्ड

viola-davis-1--1457254853लॉस एंजेलिस।

वियोला डेविस का जन्म साउथ कैरोलिना के एक गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता हॉर्स ट्रेनर थे व मां फैक्ट्री में मजदूरी करने के साथ लोगों के घरों में काम करती थीं। वियोला के अभिभावक पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन वे पढ़ाई के महत्व को जानते थे। इसलिए उन्होंने वियोला की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। 
 
पढ़ाई के दौरान ही उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हो गई। वियोला को नस्लीय भेदभाव का भी सामना करना पड़ा। रोड्स आइलैंड कॉलेज से थिएटर सीखने के बाद स्कॉलरशिप पाकर वे न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध जूलियार्ड स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आट्र्स चली गईं और वहां से अभिनय के गुर सीखे। इस दौरान उन्होंने कई प्ले किए। 
 
1996 में उन्हें पहली फिल्म मिली। उन्होंने बैटमैन वर्सेस सुपरमैन सहित 35 हॉलीवुड फिल्मों व 28 टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। टेलीविजन सीरीज ‘हाउ टू गेट अवे विद मर्डर’ के लिए हाल ही बेस्ट लीड एक्ट्रेस का एमी अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड पाने वाली पहली अश्वेत अभिनेत्री हैं।
 

Related Articles

Back to top button