व्यापार

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Canvas लैपटॉप, कीमत सिर्फ 13,999

mic650_100915114329स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में एक सस्ता Canvas लैपटॉप लॉन्च किया है. 13,999 रुपये में लॉन्च हुए इस डिवाइस का नाम कंपनी ने Canvas Lapbook रखा है.

फीचर्स

Windows 10 और Intel Atom प्रोसेसर
इस लैपबुक में Windows 10 ओएस दिया गया है. यह डिवाइस Intel Atom क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2GB रैम दी गई है.

पॉवरफुल मल्टीमीडिया स्पीकर्स
इसमें दो पॉवरफुल मल्टीमीडिया स्पीकर्स दिए गए हैं.

HD डिस्प्ले
इस लैपटॉप में 11.6 इंच का HD ISP डिस्प्ले दिया गया है.

मेमोरी
इस लैपटॉप में 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि इस डिवाइस की मेमोरी आम लैपटॉप से काफी कम है पर कीमत के लिहाज से इसे सही कहा जा सकता है.

लंबी बैट्री
इस डिवाइस में 5,000mAh की बैट्री लगी है. कंपनी का दावा है कि यह 12 घंटे का बैकअप देगी. अगर माइक्रोमैक्स के दावे में सच्चाई है तो यह लैपटॉप उनलोगों के लिए काफी बेहतर होगा जो लगातार ट्रैवल करते हैं.

क्नेक्टिविटी
इस लैपबुक में अन्य लैपटॉप जैसी ही कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसमें HDMI पोर्ट, USB पोर्ट, WiFi 802.11 और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है. इसकी बिक्री 9 अक्टूबर से स्नैपडील पर होगी.

 

Related Articles

Back to top button