स्वास्थ्य

माइग्रेन की शिकायत हो तो मिर्गी की दवा दे सकती है राहत

माइग्रेन के मरीजों के लिए एक राहत पहुंचाने वाली खबर आई है। एक शोध के नतीजों के आधार पर ये उम्मीद जताई जा रही है कि मिर्गी के उपचार के लिए दी जाने वाली दवा माइग्रेन के मरीजों के लिए भी फायदा पहुंचा सकती है।
यह अध्ययन कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के शोधकर्ताओं ने चूहों पर किया। शोध में बताया गया कि ‘लिरिका’ नाम की दवाई मस्तिष्क में लहरें उठने जैसी स्थिति पैदा होने से रोकती है। मस्तिष्क की ये लहरें ही माइग्रेन के लिए जिम्मेदार है। इससे पहले इस विषय पर कोई परिक्षण नहीं किया गया। इस अध्ययन में बताया गया कि यह दवा शरीर में कैल्शियम के स्तर को प्रभावित करती है। कैल्शियम कम होने पर माइग्रेन होने की संभावना बढ़ जाती है।
विशेषज्ञों ने कहा कि मिर्गी के उपचार में भी माइग्रेन के लक्षणों की तरह ही ‘लिरिका’ नामक दवा दी जाती है। इस दवा को एनएचएस और अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियमक ने इस तरह के अन्य रोगों के लिए रजिस्टर किया है।

Related Articles

Back to top button