माघी पूर्णिमा: पाना चाहते हैं महालक्ष्मी की कृपा, तो आज रात करें ये उपाय

दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : माघ मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस तिथि को चंद्रमा अपने पूर्ण रूप में होती है और आज के दिन गंगा में डुबकी लगाने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ब्रह्मवैवर्तपुराण में उल्लेख है कि माघी पूर्णिमा पर भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं अत: इस पावन समय गंगाजल का स्पर्शमात्र भी स्वर्ग की प्राप्ति देता है। इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। इसके साथ ही मन और तन भी शुद्ध हो जाते है। इस दिन व्रत करने से धन, लक्ष्मी, विद्या की प्राप्ति होती है। पुराणों में माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु व्रत, उपवास, दान से भी उतने प्रसन्न नहीं होते, जितना अधिक प्रसन्न माघ स्नान करने से होते हैं।
वैसे भी कहा जाता है कि माघी पूर्णिमा की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें। फिर पितरों का श्राद्ध कर निशक्तजनों को भोजन, वस्त्र, तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, जूते, फल, अन्न आदि का दान करें। इस दिन सोने एवं चांदी का दान भी किया जाता है। इसी दिन संयमपूर्वक आचरण कर व्रत करें। गरीबों एवं जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा या आपके मन, वचन या कर्म के माध्यम से किसी का अपमान न हो। मान्यता है कि जो कोई भी इस दिन सच्चे हृदय से स्नान दान करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।