उत्तर प्रदेशफीचर्ड

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, 10 बारातियों की मौत

कानपुर से वापस लौटते समय लालगंज में दर्दनाक हादसा
रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनता बाजार के पास बीती रात लगभग ढाई बजे ट्रक व बोलोरो में आमने सामने की जबरदस्त भिडंत में बोलोरो सवार 10 बारातियों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनमें से दोनो को लखनऊ भर्ती कराया गया है। इस ह्रदय विदारक घटना से आस पास का वातावरण चीत्कारों से गमगीन हो गया। वहीं बरातियों के गांव लोदीपुर उतरावां के गांव की विवाह की खुषियां मातम में बदल गयी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर उतरांवा से चौरसिया बिरादरी की बारात शहर कानपुर गई थी जहां से शादी समारोह निपटाकर बोलोरो फतेहपुर वाया लालगंज उतरांवा गांव आरही थी जिस पर गांव के बराती सवार थे जैसे ही यह बोलेरो लालगंज के जनता बाजार के पास पहुंची ही थी। कि तभी सामने से आ रहे ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे सवार विकास कुमार पुत्र राजेष कुमार निवासी कोन्शा, पप्प् व कृपाशंकर पुत्रगण षिवलाल, अन्नू सैनी पुत्र हनुमंत सैनी,बाबू पुत्र राज बहादुर सिंह, सुरेष कुमार पुत्र देवी सहाय निवासीगण लोदीपुर उतरांवां, राम बिलास समेत भगवती सिंह, पप्पू सैनी, कृष्ण कुमार समेत आठ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

वही घायल बाबू चौरसिया व षिवचरन को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया। नंदी .कुमार, वैभव सिंह समेत एक अग्यात गंभीर रूप से घायल है। ट्रक चालक फरार है बोलोरो मे सवार लोगो की मौतो मे ड्राइवर भी शामिल बताया जाता है । सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलो को जिला अस्पताल भर्ती कराया है, वही इस अप्रिय इस घटना से गांव में कोहराम मचा है चारो तरफ सिर्फ रोने व चीखने की अवाजे गूंजती रही। रायबरेली जिले की इतनी बडी घटना लेकिन लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी तक जिले का कोई भी बडा अफसर घटना स्थल पर नही पहुंच सका था। माना जा रहा है कि लगभग सभी अधिकारी चुनाव मे व्यस्त हैं वही घटना स्थल पहुंच कर आंशू न पोछने वाले बडे अफसरो के खिलाफ लोगो मे आक्रोश है ।

Related Articles

Back to top button