अपराधउत्तर प्रदेश

मातम में बदली खुशियां, हाईवे पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मेरठ के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार (27 अप्रैल) देर रात बदमाशों ने दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश नई कार, जेवरात और 2.5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में निकाह करके दूल्हा-दुल्हन मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. वारदात की सूचना के बाद एसएसपी सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गई है. वारदात के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है. मातम में बदली खुशियां, हाईवे पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर लौट रही थी बारात
जानकारी के मुताबिक, बारात दादरी से वापस मुजफ्फरनगर लौट रही थी. तभी हाईवे पर दौराला क्षेत्र में मटौर गांव के पास पीछे से कार में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर दूल्हा-दुल्हन की कार रुकवा ली. कार रुकते ही बदमाशों ने सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया.

दुल्हन से उतरवाए सारे जेवरात 
निकाह के बाद दूल्हा, दुल्हन के साथ गाड़ी में तीन और लोग वापस लौट रहे थे. बदमाशों ने सभी को गन प्वाइंट पर लेकर दुल्हन से सारे जेवरात उतरवा लिए. सभी को गाड़ी से नीचे उतारने के बाद बदमाशों ने दुल्हन के सिर में तमंचे से गोली मार दी.

दुल्हन की हुई मौत
बदमाशों ने जेवरात, ढाई लाख रुपए और कार में सवार सभी के मोबाइल को अपने कब्जे में लिया. बदमाशों ने इसके बाद वे दुल्हन को नीचे फेंककर नई कार लूटकर मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गए.  आनन फानन में गंभीर रूप से घायल दुल्हन को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस 
सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी देहात राजेश कुमार सहित कई अधिकारी और अन्य थानों की पुलिस पहुंच गई. एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. मामला लूट से जुड़ा है. वहीं हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

 

Related Articles

Back to top button