उत्तर प्रदेशराजनीति

मायावती बोलीं- यूपी में पांचवी बार बनेगी बसपा सरकार, उतारे 350 लड़ाके

mayawati_1446733500एजेंसी/ बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन के जमीनी ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। अब मंडल को-ऑर्डिनेटरों को जिला प्रभारी और कई-कई मंडलों का काम देख रहे जोनल को-ऑर्डिनेटरों को मंडल स्तरीय जोन का मंडल जोन को-ऑर्डिनेटरों बना दिया है।

मायावती ने 350 से ज्यादा को-ऑर्डिनेटरों की फौज 2017 के चुनावी समर के लिए उतारी है। हर को-ऑर्डिनेटरों को तय सीटें जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। कमजोर समीकरण वाली सीटों पर एक से अधिक को-ऑर्डिनेटरों लगेंगे।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को बसपा के मंडल व जोनल को-ऑर्डिनेटरों व प्रदेश के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। बसपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में बसपा अध्यक्ष ने संगठन के नए ढांचे की विस्तार से जानकारी दी।

 

Related Articles

Back to top button