व्यापार

मारुति ने वापस मंगाई 75,419 बलेनो

2-1नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 75 हजार बलेनो वापस मंगाने का फैसला किया है। इन गाड़ियों में एयरबैग सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी पाई गई है। साथ ही कंपनी ने फ्यूल फिल्टर में खामी पता लगने की वजह से करीब दो हजार डिजायर भी रिकॉल करने का फैसला किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में खुद ही संज्ञान लेकर 75,419 पेट्रोल व डीजल इंजन युक्त बलेनो वापस मंगाने की बात कही है। इन गाड़ियों का निर्माण तीन अगस्त, 2015 से 17 मई, 2016 के बीच हुआ था। इनमें लगे एयरबैग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करके वापस ग्राहकों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा तीन अगस्त, 2015 से 22 मार्च, 2016 के दौरान निर्मित डीजल बलेनो के फ्यूल फिल्टर भी बदले जाएंगे। ऐसी कारों की संख्या 15,995 है। रिकॉल में 17,231 एक्सपोर्ट की गईं बलेनो कारें भी शामिल हैं।

इसी तरह फ्यूल फिल्टर बदलने के लिए 1,961 डीजल डिजायर भी वापस ली जाएंगी। कंपनी ग्राहकों को खुद संपर्क करेगी। रिकॉल की प्रक्रिया 31 मई, 2016 से शुरू की होगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि एयरबैग सॉफ्टवेयर के अपग्रेडेशन और फ्यूल फिल्टर बदलने के लिए ग्राहकों से कोई कीमत नहीं वसूली जाएगी।

पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 20,427 एस-क्रॉस कारों के ब्रेक पार्ट्स में गड़बड़ी के चलते फ्री सर्विस कैंपेन चलाया था। इसमें ब्रेक पार्ट्स को बदलने की बात कही गई थी। इसी तरह पिछले साल ही कंपनी ने 8 दिसंबर, 2014 से 18 फरवरी, 2015 के दौरान निर्मित अल्टो 800 और अल्टो के10 को दाएं दरवाजे में खराबी के चलते वापस मंगाया था।

 

Related Articles

Back to top button