
अपने वेडिंग डे पर हर लड़की खास और कुछ अलग दिखने का सपना देखती है। इतना ही नहीं, इसके लिए लड़कियां न जाने कितने महंगे-महंगे ड्रेस खरीदकर उन्हें डिजाइन कराती हैं। प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग ड्रेस तो आपको याद ही होगी। उन्होंने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में गाउन के साथ सिर पर जो खूबसूरत वेल लगा रखी थी उसकी लंबाई 75 फीट थी, जिसे वेडिंग गाउन में दुनिया का सबसे लंबा वेल बताया गया था। प्रियंका की इस ड्रेस की तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो गई थी।

सेलिब्रिटी जो ड्रेस पहनते हैं या फैशन शो में जो कपड़ें रैंप पर दिखाए जाते हैं, उन्हीं कपड़ों का बाद में फैशन आता है। ऐसी ही एक नई वेडिंग ड्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पेरिस फैशन वीक में एक मॉडल ने वेडिंग ड्रेस को पेश किया, जिसकी तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आप सोच रहे होंगे इस ड्रेस में ऐसा क्या खास था तो आपको बता दें, मॉडल ने पिंक और व्हाइट कलर का स्ट्रेपलेस वेडिंग गाउन पहन रखा था, जो काफी खूबसूरत लग रहा है।
इस ड्रेस के साथ मॉडल ने वेल लगा रखा है। वेल में 20 से ज्यादा पोल्का डॉट गुब्बारे लगे थे। इन गुब्बारों के साथ वेल भी हवा में लहर रही थी। देखने में यह नजारा बेहद प्यारा लग रहा था।
मॉडल ने जैसे ही रैंप पर एंट्री ली, वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए थे। रैंप पर वॉक करती हुई मॉडल को देख ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रही है। बता दें इस खूबसूरत ड्रेस को Celia Kritharioti ने डिजाइन किया था।
इससे पहले पेरिस फैशन वीक से एक और ब्राइडल ड्रेस काफी चर्चा में रही थी। ब्रांड Chanel ने मॉडर्न ब्राइड्स के लिए 2019 कोट्योर कलेक्शन में ब्राइडल मोनोकनी पेश की थी, जिसे मॉडल विटोरिया केरेटी पहने रैंप वॉक करते हुए नजर आई थीं। इस पूरी मोनोकनी में हैवी एम्बेलिशमेंट थी और वेस्ट डिफाइनिंग कटआउट था। इसके अलावा इस आउटफिट में ब्राइडल स्विम कैप और चमकदार लंबा वेल था।
अब ये तो नहीं पता कि मॉडर्न ब्राइड्स को यह नए डिजाइन भाएंगे या नहीं लेकिन बीच साइड और पूल साइड प्री वेडिंग पार्टी के लिए ब्राइडल मोनोकनी परफेक्ट साबित हो सकती है।